शाबर मंत्र साधना में गुरु की आवश्यकता

  • शाबर मंत्र साधना के लिए गुरु धारण करना श्रेष्ट होता है.
  • गुरु साधना से उठने वाली उर्जा को नियंत्रित और संतुलित करता है जिससे साधना में जल्दी सफलता मिल जाती है.
  • वैसे ये साधनाएँ बिना गुरु के भी की जा सकती हैं.
  • शाबर साधना गुरु के आभाव में करने से पहले अपने इष्ट या भगवान शिव के मंत्र का एक पुरस्चरण यानि १,२५,००० जाप कर लेना चाहिए.
  • इसके अलावा हनुमान चालीसा का नित्य पाठ भी लाभदायक होता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें