पेज

बुधवार, 4 मार्च 2015

आत्मरक्षा की तंत्र साधनाओं का सिद्धि पर्व : होली

तंत्र साधनाओं का सबसे सिद्ध पर्व है होलिका दहन की रात्रि यानी फाल्गुन मॉस की पूर्णिमा इस दिन विशेष रूप से ऐसी साधनाएं करनी चाहिए जो आपके लिए सुरक्षा चक्र का काम करे.

उदहारण के लिए रक्षा मन्त्र , गुरु मंत्र , देह रक्षा मंत्र , काली मंत्र , इत्यादि.
नीचे कुछ मंत्र प्रस्तुत हैं. जो आपकी रक्षा तथा घर या परिवार में किसी प्रकार की तंत्र बाधा की स्थिति में उसकी काट के रूप में कार्य करते हैं.

  1. ये सभी सिद्ध मंत्र हैं जितनी श्रद्धा और विश्वास से आप जाप करेंगे उतनी कृपा प्राप्त होगी. 
  2. किसी भी एक मंत्र का जाप करें पर्याप्त होगा.
  3. जाप से पहले कह दें की " मै [अपना नाम] अपनी रक्षा के लिए यह मंत्र जाप कर रहा हूँ आप कृपालु हों और मेरी रक्षा करें".
  4. जाप के समय धुप या अगरबत्ती जला सकते हैं तो जलाकर जाप करें.
  5. गुरु धारण किया हो तो पहले 1 माला गुरुमंत्र कर लें न किया हो तो जगद्गुरु भगवान् शिव को प्रणाम कर जाप शुरू करें.

    • "ॐ नमो आदेश गुरून को इश्वर वाचा अजरी बजरी बाडा बज्जरी मैं बज्जरी को बाँधा, दशो दुवार छवा और के ढालों तो पलट हनुमंत वीर उसी को मारे, पहली चौकी गणपति दूजी चौकी में भैरों, तीजी चौकी में हनुमंत,चौथी चौकी देत रक्षा करन को आवे श्री नरसिंह देव जी शब्द सांचा पिंड कांचा फुरो मंत्र इश्वरी वाचा".
    • || ॐ वज्र का सीकड़ ! वज्र का किवाड़ ! वज्र बंधे दसो द्वार ! वज्र का सीकड़ से पी बोल ! गहे दोष हाथ न लगे ! आगे वज्र किवाड़ भैरो बाबा ! पसारी चौसठ योगिनी रक्षा कारी ! सब दिशा रक्षक भूतनाथ !दुहाई इश्वर , महादेव, गौरा पारवती की ! दुहाई माता काली की ||
    • || ॐ कालिका देवी ! काल रूपिणी ! महाकाल ! नव नाडी ! बहत्तर जाली ! मम भयं हर हर ! सर्व रक्षाम कुरु कुरु  स्वाहा ||
    • || ॐ नमः वज्र का कोठा , जिसमे पिंड हमारा बैठा , इश्वर कुंजी ब्रह्मा का ताला , मेरे आठों याम का यति हनुमंत रखवाला ||
    • || काल भेरों  कपाली जटा ,
      हत्थ बराडा कुंद बड़ा ,
      काला भैरों हाजिर खड़ा ,
      चाम  की गुत्थी लौंग की विभूत
      भेरों भगाए मरी मसान प्रेत भूत
      लगे लगाये करे भस्मी भूत
      काली बिल्ली लोहे की पखर
      गुरु सिखाये अढाई आखर ,
      अढाई आखर गए गुरु के पास
      गुरु बुलाये काली आये
      काली का लगा चक्कर,
      भेरों बाबा का लगे थप्पड़,
      लगा लगाया , किया कराया, भेजा भेजाया, सब साफ़ ख़तम.   ||
       


       
       

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें