- आचार विचार व्यवहार शुद्ध रखें.
- बकवास और प्रलाप न करें.
- किसी पर गुस्सा न करें.
- किसी स्त्री का चाहे वह नौकरानी क्यों न हो, अपमान न करें.
- यथासंभव मौन रहें.
- जप और साधना का ढोल पीटते न रहें, इसे यथा संभव गोपनीय रखें.
- बेवजह किसी को तकलीफ पहुँचाने के लिए और अनैतिक कार्यों के लिए मन्त्रों का प्रयोग न करें. ऐसा करने पर परदैविक प्रकोप होता है जो सात पीढ़ियों तक अपना गलत प्रभाव दिखाता है.
- गुरु और देवता का कभी अपमान न करें.
- ब्रह्मचर्य का पालन करें.विवाहित हों तो साधना काल में बहुत जरुरी होने पर अपनी पत्नी से सम्बन्ध रख सकते हैं.
- अपनी पूजन सामग्री और देवी देवता के यंत्र चित्र को किसी दुसरे को स्पर्श न करने दें.
sabar mantra sadhana. विचित्र है. इसका प्रयोग बहुत ही व्यापक है इन साधनों का प्रयोग देवी देवताओं की सिद्धि से लेकर विभिन्न रोगों के निदान के लिए भी किया जाता है.ये मंत्र सरल होने के कारण लोकप्रिय भी हैं.
पेज
▼
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें