sabar mantra sadhana. विचित्र है. इसका प्रयोग बहुत ही व्यापक है इन साधनों का प्रयोग देवी देवताओं की सिद्धि से लेकर विभिन्न रोगों के निदान के लिए भी किया जाता है.ये मंत्र सरल होने के कारण लोकप्रिय भी हैं.
पेज
▼
शाबर मंत्र साधना में गुरु की आवश्यकता
शाबर मंत्र साधना के लिए गुरु धारण करना श्रेष्ट होता है.
गुरु साधना से उठने वाली उर्जा को नियंत्रित और संतुलित करता है जिससे साधना में जल्दी सफलता मिल जाती है.
वैसे ये साधनाएँ बिना गुरु के भी की जा सकती हैं.
शाबर साधना गुरु के आभाव में करने से पहले अपने इष्ट या भगवान शिव के मंत्र का एक पुरस्चरण यानि १,२५,००० जाप कर लेना चाहिए.
इसके अलावा हनुमान चालीसा का नित्य पाठ भी लाभदायक होता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें